Jaunpur news today
जफराबाद में भ्रष्टाचार का खुला खेल जारी ईओ और चेयरमैन ने एक दूसरे पर लगाये गम्भीर आरोप। हुई जांच तो खुलेगी परत दर परत, जेल के सीखचों तक का हो सकता है सफर।
जौनपुर। नगरपंचायत news
जब मीडिया के सवाल पर अनुत्तरित हुए ईओ जफराबाद आशुतोष त्रिपाठी
शासन प्रशासन की मंशा पर पानी फेर रहा सामुदायिक शौचालय में लगा ताला, हैंडओवर से पहले धारासायी होने की कगार पर पहुंचा शौचालय खुद बयां कर रहा भ्रष्टाचार की कहानी।
मनचाही फर्म को काम देने एवं सभासदों को मिलाकर बगैर काम किये भुगतान करने का दबाव बनाने का चेयरमैन प्रमोद बर्नवाल ने लगाया ईओ पर आरोप ।
ईओ ने कहा नियम संगत हुआ है काम ।
शौचालयों में ताले लगने के सवाल पर दीपावली के बाद सुचारु रुप से संचालित होने का दिया भरोसा।
लोगों की माने तो जफराबाद नगर पंचायत में चलता का भ्रष्टाचार का खुला खेल।
बगैर काम के भी भुगतान करने का लग रहा आरोप
शासन प्रशासन की मंशा पर पानी फेरने का हो रहा जफराबाद नगर पंचायत में काम
हुई जांच तो खुलेंगे भ्रष्टाचार के कई राज ।
ईओ ने कहा कई काम के लिए अध्यक्ष बनाते हैं दबाव
जेम पोर्टल से काम न कराना और मनचाहे ठेकेदार को काम देने से सरकार को लग रहा चूना।
ईओ आशुतोष त्रिपाठी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बर्नवाल के बीच चल रहे शीतयुद्ध का खामियाजा भुगत रही जफराबाद की जनता।
विकास कार्य हो रहा प्रभावित । उच्चाधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान तो भयावह हो सकती है स्थित।
Saturday ko milte he interesting khoj ke sath becoz saturday is last day of the week
Comments
Post a Comment