Skip to main content

Digiera

Digiera Design Digiera Home About Services Contact Welcome to Digiera Design We create stunning and efficient digital solutions for your business. Get Started Our Services Web Development Building responsive and high-performance websites. Graphic Design Creating visually appealing designs for your brand. App Development Developing user-friendly mobile applications. Our Portfolio Proj...

अमृतसर_और_स्वर्णमंदिर

अगर आप #अमृतसर_और_स्वर्णमंदिर
, अकाल तख़्त कभी गए हों, तो हो सकता है आपने एक #दोधारी_तलवार भी देखी होगी। लम्बी चौड़ी सी इस दोधारी तलवार पर ध्यान इसलिए जाता है क्योंकि ऐसा “खांडा” अंग्रेजी फिल्म “#ब्रेवहार्ट” के पोस्टर और फिल्म में हीरो के पास दिखाते हैं। ये बाबा दीप सिंह की दोधारी तलवार बरसों से सहेजी हुई है। वो तीन सौ साल पुराने युग के योद्धा संत थे। पता नहीं पंजाब की इतिहास की किताबों में भी उनकी कहानी है या नहीं, बाकी जगहों पर तो नहीं होती। अमृतसर जिले में ही पिता भगत और माता जियोनी के पुत्र दीप सिंह का जन्म 1682 में हुआ था। गुरु गोबिंद सिंह के पास वैसाखी के दिन 1699 में वो खालसा दीक्षित हुए। उन्होंने अमृत संचार, या खांडे दी पहुल ली। किशोरावस्था में वो गुरु गोबिंद सिंह के आस पास ही रहे, भाई मणि सिंह से गुरुमुखी लिखना-पढ़ना सीखा, वहीँ हथियार चलाना भी सीखा। कुछ समय के लिए वो गाँव वापस गए, 1702-05 के बीच वहां रहे। बाद में फिर गुरु के बुलावे पर वापस लौटे और गुरु ग्रन्थ साहिब की प्रतियाँ बनाते रहे। बाबा दीप सिंह 1709 में सधौरा और छप्पर चिरी की जंगों में बंदा बहादुर के साथ थे। 1748 आते आते नवाब कपूर सिंह उन्हें जत्थे का सरदार घोषित कर चुके थे। अगले साल जब अमृतसर में 65 जत्थों का शरबत खालसा (एक बैठक) था तो जत्थों को बारह मिसल में बांटा गया। उन्हें शहीद मिसल की कमान दी गई थी। ये वो दौर था जब इस्लामिक हमलावर लूटने आते तो कई लोगों को गुलाम बनाकर अपने साथ ले जाते। सिक्ख सेनानी अक्सर औरतों-बच्चों को जबरन यौन गुलाम और मुसलमान बनाए जाने से बचा लाते थे। ऐसे ही एक बार जब अहमद शाह दुर्रानी की फौजें चौथी बार उत्तरी भारत पर अप्रैल 1757 में हमला कर रही थी तो कुरुक्षेत्र के पास मौजूद बाबा दीप सिंह को खबर हो गई। वापसी में काबुल लौटती फौजों को घेर कर सिक्खों ने काटा और काफी सारा लूट का माल और पकड़े गए लोगों को छुड़ा लाये। लाहौर आने पर क्रुद्ध दुर्रानी ने हरमंदिर साहब को नेस्तोनाबूद करने का हुक्म दिया। दस हजार से ऊपर सैनिकों के साथ सेनापति जहान खान को लिए उसके बेटे तैमूर शाह ने पंजाब की कमान संभाली। हरमंदिर साहब पर इस्लामिक फौजों ने कब्ज़ा जमा लिया और कटी गायों के बचे खुचे हिस्से से पवित्र कुंड को भर दिया गया। बाबा दीप सिंह तब तक ज्यादा वक्त ध्यान-जप में ही बिताने लगे थे। वृद्ध (75 वर्षीय) बाबा दीप सिंह तक जब ये खबर पहुंची तो वो संन्यास से उठकर फिर से हरमंदिर साहब को बनवाने खड़े हुए। आस पास के पांच सौ सिक्ख उनके साथ आ गए। जब तक वो लोग गावों से होते तरन तारण साहिब पहुँचते और सिक्ख उनके साथ जुड़ते गए। करीब दस हजार इस्लामिक सैनिकों के सामने ग्यारह नवम्बर 1757 को उनसे आधे ही सिख थे। युद्ध के दौरान शत्रु के वार से बाबा दीप सिंह का सर करीब करीब कट गया। कहते हैं उन्हें गिरते देख किसी सिख ने कहा “आपने तो हरमंदिर के कुण्ड तक पहुँच कर रुकने की बात कही थी” ! करीब पंद्रह किलो का खांडा दाहिने हाथ में और अपना सर बाएं हाथ में लिए बाबा दीप सिंह फिर आगे बढ़े। इस्लामिक हमलावरों को खदेड़ कर हरमंदिर साहब मुक्त करवा लिया गया। स्वर्ण मंदिर के अन्दर जहाँ बाबा दीप सिंह आखिर रुके वो जगह आज भी चिन्हित है। उनका दोधारी खांडा भी सहेजा हुआ है। उधर से गुजरें तो देख लीजियेगा, कुछ कर गुजरने के लिए पच्छत्तर साल की उम्र आड़े नहीं आती। गुजरना तो है ही, मगर कैसे तीन सौ साल में भी कारनामे गुजरने नहीं देते ये तो बाबा दीप सिंह सिखा ही गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गाजीपुर up 61

 गाजीपुर का इतिहास पांडुलिपि ब्रिटिश संग्राहलय लंदन से आई है जो मैने रिसर्च किया है जंगीपुर के एक सय्यद अमानुल्लाह ने फारसी भाषा मे पेज नंबर (173) लिखा था यह जनपत् का पहला इतिहास है  जिससे हमे जनपत् के कोने कोने मे गुजरे लम्हे घटनाओं का पता चलता है यह बेहद कीमती अभिलेख है इसकी नकल गाँव  मुहमदपुर पार  जो नोनहर से लगा हुआ है वहा के गुलाब हुसैन  परवि ने नकल किया है वही कुछ लोग के पास है इसके लेखक ने गाजीपुर के संस्थापक मिर मसूद गाजि वयक्तिव को एक हीरो के रूप में प्रदर्षित किया है  सही मयीने me hero ship ko nahi manata   जहा एक शिपसलार  को देवता रूप देकर मंगढ़त देव मलाई कहानी किस्सो से लपेट दिया जाता है वह किरदार इतिहास स्वीकार नहीं करता  ऐसा अमीर मसूद के साथ भी हुआ है

Noida job

Company : SBI Cards and Payments Services Ltd C24, Sector 58, Noida Near Sector 59 Metro station Meet : HR Rehan Call 9711493494 Be in formal dress With clean shave Wear formal shoes Carry your 2 copy of resume

12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत विद्यार्थियों को मिलेगी 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति ------------------------------------------------- कितने रुपए मिलेंगे? कक्षा 1 से 5 तक 100 रुपये प्रतिमाह कक्षा 6 से 8 तक 150 रुपये प्रतिमाह कक्षा 9 से 10 तक 200 रुपये प्रतिमाह कक्षा 11 और 12 250 रुपये प्रतिमाह आईटीआई और इसके समकक्ष प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्यक्रम के लिए 500 रुपये प्रतिमाह पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए 800 रुपये प्रतिमाह इंजीनियरिंग एवं समक्ष पाठ्यक्रमों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह इंजीनियरिंग में पीजी कोर्स के लिये 8000 रुपये प्रतिमाह किसी भी विषय में शोध के लिये 12000 रुपये प्रतिमाह कौन कर सकता है आवेदन? माता या पिता बोर्ड में पंजीकृत निर्माण कर्मकार हो उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी उम्र हर साल की 01 जुलाई को 25 साल या उससे कम हो सरकार द्वारा विधिमान्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ते हों परिवार के सिर्फ दो बच्चों को ही मिलेगी छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति केवल उन्हीं को मिलेगी जिन...